देहरादून शहर में रविवार को व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहेंगे दुकानों से लेकर मॉल्स तक को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। देहरादून में बाकी तहसीलों में भी अलग अलग दिन बंद रखने के आदेश हुए हैं। यह लॉकडाउन के रूप में नहीं होगा बल्कि साप्ताहिक बंदी के रूप में रहेगा। जिलाधिकारी की तरफ से यह फैसला इस साप्ताहिक बंदी के दौरान बाजारों में सैनिटाइजेशन और साफ सफाई किए जाने के लिए किया गया है। हालांकि रविवार को लॉकडाउन को लेकर भी अफवाह है फैलाई जा रही है लेकिन हकीकत यह है कि यह कोई लॉकडाउन नहीं है बल्कि केवल साप्ताहिक बंदी है। इसका मतलब यह है कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों को तो बंद रखने के आदेश दिए हैं लेकिन लोगों को घरों से बाहर जाने की मनाही नहीं है। जरूरी सामान से जुड़ी दुकानें भी इस दिन पर खुली रहेगी।
सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा देने जा रहे हैं तो पढ़ लें आयोग के नए नियम