जीरो टॉलरेंस सरकार पर भ्रष्टाचार का दाग, भाजपा विधायक ने ही करोड़ों के टेंडर में घपले की मिलीभगत का उठा दिया मामला

जीरो टॉलरेंस की भाजपा सरकार पर अब भ्रष्टाचार के दाग चिपक सकते हैं, त्रिवेंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों की कालिख लगाने वाले विपक्ष के नेता नहीं बल्कि खुद भाजपा के विधायक की है.. भाजपा के वरिष्ठ विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने सरकार में करोड़ों के भ्रष्टाचार का मामला उठाया है, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत पूरी सरकार को ही कटघरे में खड़ा करने वाले विधायक पूरन सिंह पटवाल कहते हैं कि जिस ठेकेदार को जांच के बाद ब्लैक लिस्ट किया गया हो और उससे ठेका वापस लेकर कई अधिकारियों को सस्पेंड तक किया गया हो ऐसे ठेकेदार को फिर एक बार ठेका देने की कोशिश भ्रष्टाचार को उजागर करती है। मामला टनकपुर जौलजीबी मार्ग का है.. क्षेत्रीय विधायक पूरन सिंह फर्त्याल का दावा है कि कांग्रेस सरकार में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक ठेकेदार ने करोड़ों रुपए का काम इस सड़क के लिए लिया था लेकिन भाजपा सरकार में उनकी शिकायत पर जांच के बाद उससे ठेका वापस ले लिया गया यही नहीं इस मामले में कुछ कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया लेकिन आप एक बार फिर त्रिवेंद्र सरकार वही ठेका उसी ठेकेदार को देने की तैयारी कर रही है। कमाल की बात यह है कि विधायक पूरन सिंह फर्त्याल नहीं इस मामले की शिकायत अब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी लिखित रूप में कर दी है। साफ है कि विधायक पूरन सिंह फर्त्याल को अब इस मामले में मुख्यमंत्री या सरकार पर भी विश्वास नहीं रह गया है।

उधर भाजपा के विधायक के ही भ्रष्टाचार के मामले को उजागर करने के दावे से जीरो टॉलरेंस सरकार की छवि पर भी असर पड़ना तय है। अब इस मामले में या तो ठेकेदार पर कार्रवाई हो सकती है या फिर पूरन सिंह फर्त्याल के इस रुख और सरकार के खिलाफ सीधे तौर पर मैदान में उतर कर भ्रष्टाचार के इस मामले को उठाने से उनके खिलाफ भी पार्टी कदम उठा सकती है। हालांकि विधायक के रुख से ऐसा लगता नहीं कि फिलहाल विधायक इस मामले में कदम पीछे खींचने वाले हैं उल्टा आने वाले विधानसभा सत्र के दौरान भी यह मामला विधानसभा के अंदर उठ सकता है।

उत्तराखंड ने भी जारी की गाइडलाइन, उत्तराखंड आना है तो रजिस्ट्रेशन करवाना है जरूरी

 

अनलॉक-4 के तहत अब स्कूल जा सकेंगे छात्र-देखिये क्या हैं नए नियम

LEAVE A REPLY