उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू को लेकर सरकार तैयारी कर रही है दरअसल राज्य में जिस तरह से करो ना ने अपने पांव पसारे हैं उसके बाद सरकार किसी सख्त एक्शन के मूड में है और कहा जा रहा है कि यह सख्त एक्शन नाइट कर्फ्यू के रूप में हो सकता है। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी इसकी पुष्टि कर दी है तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बेहद तेजी के साथ बढ़ रहे हैं और इन हालातों में अब नाइट कर्फ्यू पर विचार किया जाएगा। यही नहीं उत्तराखंड कैबिनेट की आज शाम 5:00 बजे बैठक होनी है इस बैठक में ही नाइट कर्फ्यू के लिए मंत्रिमंडल के सदस्य चिंतन करने वाले हैं। सूत्र बताते हैं कि प्रदेश में मैदानी जिले जिस तेजी के साथ संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं ऐसे में उत्तराखंड के मैदानी जिलों में नाइट कर्फ्यू का फैसला आज की कैबिनेट बैठक में हो सकता है। हरिद्वार में कुंभ चल रहा है ऐसे में हरिद्वार को लेकर कुछ विशेष परिस्थितियों या नियम बनाए जा सकते हैं इसके अलावा बाकी मैदानी जिलों में नाईट कर्फ्यू लगाने पर पूरी तरह से सरकार तैयार दिख रही है।
*हिलखंड*
*फिर स्कूलों को बंद करने की है तैयारी, आज कैबिनेट में होगा विचार -*
फिर स्कूलों को बंद करने की है तैयारी, आज कैबिनेट में होगा विचार