राज्य में IFS अफसरों की कमी के बीच इस महिला अफसर की हो रही वापसी

उत्तराखंड में आईएफएस अधिकारियों की भारी कमी बनी हुई है, स्थिति यह है कि एक अधिकारी के पास कई दायित्व दिए जा रहे हैं।

इस कड़ी में उत्तराखंड कैडर की IFS अधिकारी मीनाक्षी जोशी भी प्रतिनियुक्ति से वापस आ रही है।

प्रिंसीपल CASFOS पद पर प्रतिनियुक्ति / डेपुटेशन पर तैनात है IFS मीनाक्षी

 

वन मंत्रालय ने दिनांक 30 सितम्बर 2024 को प्रतिनियुक्ति पद से रिलीव करने के आदेश जारी किए हैं !!

 

बताया जा रहा है कि CCF रैंक की IFS अधिकारी मीनाक्षी जोशी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है। कुछ अधिकारी जिनके पास कई जिम्मेदारियां है उनसे जिम्मेदारी वापस लेकर मीनाक्षी जोशी को दिए जा सकते हैं। हालांकि अभी उनकी प्रतिनियुक्ति खत्म होने का इंतजार है।

 

मीनाक्षी जोशी, DFO देहरादून और CF शिवालिक समेत अपर सचिव वन की भी राज्य में अहम जिम्मेदारी निभा चुकी है।