अमित शाह बोले धोबी का.. घर का ना घाट का, हरीश रावत के लिए अमित शाह ने दिया देहरादून में बड़ा बयान

केंद्रीय गृहमत्री अमित शाह जी आज देहरादून में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के प्रचार कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा बयान दिया है अमित शाह ने हरीश रावत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनको उनकी पार्टी क्या जिम्मेदारी देनी है यह तय नहीं कर पा रही, कभी कहा गया कि हरीश रावत को टिकट दिया जाएगा और कभी टिकट देने पर संशय रहा.. स्थिति यह है कि अब धोबी का… घर का ना घाट का… हरीश रावत पर अमित शाह ने जो बयान दिया है वह वाकई बेहद चौंकाने वाला है, रायपुर विधानसभा में अमित शाह ने कहा – रायपुर के लोगों यह बताओ यह बताओ कि आपको मुस्लिम यूनिवर्सिटी बढ़ाने वाला चाहिए या फिर इलाज की छुट्टी रखने वाली पार्टी..

अमित शाह ने यह भी कहा कि पिछले 70 सालों में कांग्रेस चार धाम में चार काम भी नहीं करा पाई है और अब 70 साल बाद पार्टी केवल चार काम कराने की बात कह रही है। अमित शाह ने हरीश रावत से सवाल पूछा कि आप यह बताइए कि उत्तराखंड आंदोलन के दौरान आपका उत्तराखंड निर्माण को लेकर क्या मंतव्य था यदि अटल बिहारी वाजपेई ना होते तो शायद उत्तराखंड कभी ना बनता।

LEAVE A REPLY