संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई प्रवर समिति की बैठक, समिति ने राज्य आंदोलनकारियों के मसलों पर तैयार किया अंतिम खाका

संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में बनाई गई प्रवर समिति की आज विधानसभा में बैठक आहूत की गई.. बैठक में राज्य आंदोलनकारियो से जुड़े विषयों पर प्रवर समिति के सदस्यों की तरफ से अपने-अपने विचार रखे गए। इस दौरान राज्य आंदोलनकारियो को विशेष छूट दिए जाने से संबंधित विषय पर चर्चा की गई। समिति की बैठक के दौरान सकारात्मक चर्चा करते हुए अंतिम खाका तैयार किया गया।

राज्य आंदोलनकारियों के लियॆ 10%क्षैतिज आरक्षण लागू कराने को लेकर प्रवर समिति की बैठक सकारात्मक निर्णय के साथ संपन्न हुई बताई गई है। और अब 03-नवम्बर को ड्राफ्ट में हस्ताक्षर हों सकते है ।

दरअसल हाल ही में प्रवर समिति का कार्यकाल बढ़ाए जाने पर विवाद जैसी स्थिति बनी थी लेकिन संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और समिति के बाकी सदस्यों की तरफ से यह साफ संकेत दे दिए गए हैं कि समिति राज्य आंदोलनकारी के विषयों को लेकर बेहद गंभीर है और इसमें किसी भी तरह की देरी नहीं करना चाहती।

संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रवर समिति की बैठक के दौरान विभिन्न विषयों पर अंतिम रूप ले लिया गया है और जल्द ही इस पर अंतिम बैठक करने के बाद इसकी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दी जाएगी। इस तरह प्रेमचंद अग्रवाल ने यह साफ कर दिया है कि नवंबर महीने के पहले सप्ताह में ही प्रवर समिति अपने कार्य को करीब करीब पूरा कर लेगी। पी