उत्तराखंड पशुपालन विभाग कोरोना महामारी की इस घड़ी में अपना योगदान देने की हर संभव कोशिश कर रहा है। इस दिशा में विभाग की तरफ से जिला प्रशासन को एक कंटेनर दिया गया है ताकि जिला प्रशासन ऑक्सीजन सप्लाई के लिए इस कंटेनर का उपयोग कर सके। सचिव पशुपालन आर मीनाक्षी सुंदरम के निर्देश पर विभाग द्वारा उठाए गए इस कदम के तहत उत्तराखंड लाइवस्टाक डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा 3000 ली क्षमता का एक तरल नत्रजन टैंकर कोविड मरीजों के सहायतार्थ आक्सीजन के यातायात हेतु उपलब्ध कराया गया । गौरतलब कि बोर्ड को तरल नत्रजन कंटेनर की आवश्यकता पशु अति हिमीकृत वीर्य को संरक्षित रखने हेतु तरल नत्रजन के यातायात हेतु होती है। बोर्ड के मुख्य अधिशाषी अधिकारी एवं निदेशक पशुपालन डॉ एम एस नयाल द्वारा बताया गया कि वर्तमान कोविड महामारी में मरीजों को आक्सीजन सुलभ कराने हेतु मानवता की सेवा हेतु नत्रजन टैंकर को आक्सीजन ट्रांसपोर्ट हेतु परिवर्तित करते हुए देहरादून जिला प्रसाधन को 7 मई को उपलब्ध कराया गया। इस प्रकार यह पशुपालन विभाग का मानवता को सुरक्षित रखने हेतु एक सराहनीय सहयोग है।
*हिलखंड*
*भाजपा विधायक पर चालाई गोली, बाल-बाल बची जान-विधायक -*