उत्तराखंड में 24 घंटों में ही 10 हजार के पास पहुंचे कोरोना के मामले, 137 मरीज़ों की भी हुई मौत

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में 24 घंटों के दौरान 9642 कोरोना मरीज सामने आए हैं उधर कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 24 घंटे के अंदर 137 रही है। राज्य में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 5.76% है और एक्टिव केसों की संख्या भी 67691 हो चुकी है।

राज्य में 9642 कोरोना के मरीज मिले हैं सबसे ज्यादा मरीज हमेशा की तरह राजधानी Dehradun से ही मिले हैं। यहां पर 3979 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में भी हालात खराब हो चुके हैं नैनीताल में 1342 मरीज मिले हैं तो उधम सिंह नगर में 1286 कोरोना के मरीज मिले हैं। अब मरने वालों का आंकड़ा देखें तो राज्य में अब तक 3430 लोग मर चुके हैं इसमें से देहरादून में 1957 लोगों की मौत हुई है और दूसरे नंबर पर 532 नैनीताल जिले में मौत हुई।

 

*हिलखंड*

*टिहरी के थौलधार ब्लॉक के इन दो गांवों में फटा कोरोना बम -*

 

 

 

टिहरी के थौलधार ब्लॉक के इन दो गांवों में फटा कोरोना बम

LEAVE A REPLY