उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 7 मरीजों की मौत हो गई है। इस तरह राज्य में अब तक कोरोना के 1162 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में सोमवार को 376 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले और राज्य में अब तक हुए संक्रमित मरीजों की संख्या 71632 हो गई है। प्रदेश में 65530 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी ले चुके हैं। उत्तराखंड में अभी 4298 मरीज एक्टिव है। उधर रिकवरी रेट 91.48% बना हुआ है राज्य में कुल सैंपल के 5.70% पॉजिटिविटी रेट है। खास बात यह है कि 17341 सैंपल अभी वेटिंग में है।
*
मंत्री सुबोध उनियाल का सुझाव माने हरदा, 2024 में लेंगे संन्यास