उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने तीन निरस्त परीक्षाओं की परीक्षा के लिए नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि दिसंबर में ही तीन परीक्षाएं जिसमें स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा, वन दरोगा भर्ती परीक्षा और सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा निरस्त की थी।
सचिवालय सुरक्षा भर्ती परीक्षा 2021 अब 21 मई 2023 को आयोजित होगी।
वन दरोगा भर्ती परीक्षा 2019.. 11 जून 2023 को होगी।
स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा 2020 को अब 9 जुलाई 2023 को आयोजित कराया जाएगा…
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से 184 अभ्यर्थियों की सूची भी जारी की गई है जिन्हें परीक्षा में अभियुक्तों से पेपर लीक के दौरान शामिल पाया गया था। इन सभी अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है और अब जवाब के बाद इन अभ्यर्थियों को आगामी परीक्षाओं के लिए डीबार किया जाएगा।