तबादला प्रक्रिया शुरू होते ही शिक्षा विभाग में हलचल शुरू, मात्र 10 प्रतिशत तबादलों से शिक्षक नाख़ुश

उत्तराखंड में सालाना तबादला प्रक्रिया शुरू हो गई है, यू तो राज्य में तबादला एक्ट के तहत सभी विभागों में समयानुसार तबादले किए जाते हैं लेकिन प्रक्रिया शुरू होते ही सबसे ज्यादा हलचल शिक्षा विभाग में है। यहां एक तरफ शिक्षक अपने तबादलों को लेकर जद्दोजहद करते हुए दिखाई दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ राजकीय शिक्षक संघ ने सभी रिक्त सीटों पर तबादले किए जाने की मांग उठा दी है… आपको बता दें कि एक्ट के तहत 10% तबादले किए जाने की ही व्यवस्था है। संघ ने एक्ट के तहत इस व्यवस्था पर अपनी नाखुशी जाहिर की है, साथ ही ऐसा करने से एक्ट का मकसद पूरा न होने और बड़ी संख्या में शिक्षकों के तबादला व्यवस्था में शामिल न हो पाने की भी बात कही है। तबादला प्रक्रिया के तहत 20 अप्रैल तक अनिवार्य तबादला की श्रेणी में आ रहे कर्मचारियों से उनके इच्छीत जगह के विकल्प भरवाए जाएंगे, 30 अप्रैल तक अनुरोध के आधार पर कर्मियों से आवेदन लिए जाएंगे, जिनका निस्तारण मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी करती है। 10 जून तक तबादला आदेश जारी किया जाएगा। और कर्मियों को 10 दिन के भीतर नई जॉइनिंग करनी होगी।

*हिलखंड*

*कोरोना का उत्तराखंड में आतंक, अब 500 नए मरीज 2 की मौत -*

 

 

LEAVE A REPLY