खेत में पहुंच बागेश्वर जिलाधिकारी ने काटी फसल, बेटे के साथ ग्रामीणों के बीच पहुंचकर की बातचीत

बागेश्वर जिलाधिकारी अनुराधा पाल अक्सर लोगों के बीच पहुंचकर बातचीत करती दिखाई देती है.. इस बार भी कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर हर कोई उनके इस अंदाज की तारीफ कर रहा है। दरअसल जिलाधिकारी अनुराधा पाल राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र चौगांवछीना के गडियागांव में पहुंची थी… इस दौरान उन्होंने यहां खेतों में उतरकर धान की फसल काटी। खास बात यह है कि इस दौरान उनके साथ उनका बेटा भी मौजूद था। जिलाधिकारी ने यहां पर निरीक्षण भी किया और ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याओं को भी जाना।

गडियागांव के चयनित खेत में निर्धारित 30 वर्ग मीटर का प्लांट बनाकर धान फसल कटाई की गयी। धान फसल की कटाई का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2023-24 में धान की औसत उपज का अनुमान लगाने के लिए किया जाता है। वर्तमान मौसम खरीफ 2023-24 में शासन द्वारा फसल धान व मंडुवा पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गयी है। बीमा किए गए किसानों को फसल क्षति होने पर बीमा की धनराशि का भुगतान क्रॉप कटिंग प्रयोगो के आधार पर ही प्राप्त पैदावार आंकडों की औसत उपज के आकडों से ही किया जाता है।

इससे पहले भी जिलाधिकारी बागेश्वर अनुराधा पाल ग्रामीणों के साथ खेतों में दिखाई देती रही है और इस दौरान ग्रामीणों के साथ घुल मिलकर उनकी समस्याओं का भी हल निकालने की कोशिश की जाती है। हालाकि ब्यूरोक्रेसी का इस तरह जनता के बीच तालमेल कम ही दिखाई देता है लेकिन बागेश्वर में ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी अनुराधा पाल इसको लेकर नई मिशाल पेश कर रही हैं।