टिहरी जिले में बन्स्यूल गांव के लोग उस समय दहशत में आ गए जब अचानक गांव के ऊपरी क्षेत्र से मटमैला पानी बड़ी मात्रा में आने लगा। यहां मौजूद राम मंदिर से भारी मात्रा में पानी सड़क पर आने लगा। इसके अलावा कुछ जगह पर सड़क किनारे पानी के साथ मिट्टी का कटाव भी होने लगा।
गांव में इस बात को लेकर हर कोई हैरान था कि आखिरकार इतना पानी कहां से आ रहा है..गांव के पास जल स्त्रोत में भी पानी बढ़ा हुआ है और इसमें मिट्टीनुमा पानी जमीन कटाव की स्थिति को दिखा रहा है। बन्स्यूल से ऊपर गाफ़र गांव की तरफ से तेज जल धारा आने की भी सूचना है।
राज्य में पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है, इस बीच टिहरी जिले में भी तेज बारिश देखने को मिली है। इस दौरान जिस तरह पानी का कई जगह पर तेज बहाव आ रहा है उससे गांव के कई घरों को नूकसान होने की संभावना है।