कोरोना को लेकर फिर हो जाइए सतर्क, उत्तराखंड में बढ़ने लगे मामले

देश भर की तरह उत्तराखंड में भी अब कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं उत्तराखंड में जहां आंकड़ा पिछले लंबे समय से 10 से कम आ रहा था वही आंकड़ा 30 के पास पहुंच गया है। दूसरी लहर के दौरान भी इसी तरह आंकड़ों में धीरे-धीरे इजाफा हुआ था। प्रदेश में रविवार को कोरोना के 29 मामले आए हैं खास बात यह है कि देश भर में भी कोरोना के मामले बढ़े हैं शनिवार को देश में 11850 नए मामले आए थे जबकि मरने वाले मरीजों की संख्या 555 रही थी। प्रदेश में रविवार को किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई, लेकिन एक्टिव मरीजों की संख्या अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है और अब प्रदेश में 177 एक्टिव मरीज हो गए हैं।

एक बार फिर राजधानी देहरादून पर ही करोना सबसे ज्यादा असरदार दिखाई दे रहा है रविवार को 18 नए मामले राजधानी देहरादून से ही आए हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या 128 अकेले देहरादून में हो गई है। ऐसी स्थिति में सबसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत राजधानी वासियों को है घर पहाड़ों पर भी करो ना मौजूद है लिहाजा इसी स्थिति में आंकड़े बढ़े तो फिर से प्रदेश को कर्फ्यू की तरफ जाना होगा।

LEAVE A REPLY