सावधान-घर में ही रहें क्योंकि कोरोना मरीज़ों की प्रशासन को भी नही है जानकारी, पूरे राज्य में इस समय घर से बाहर निकलने पर पाबंदी

उत्तराखंड में कोरोना महामारी जिस तेजी से आगे बढ़ रही है वो राज्य में खतरे की घंटी को बयान कर रही है लेकिन इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई बेहिसाब तेजी के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। इसका कारण यह है कि राज्य में ऐसे कई करो ना संक्रमित मरीज हैं जिनका प्रशासन को भी पता नहीं है। यानी कई लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है कई लोगों ने अपने फोन बंद कर लिए हैं तो कई प्रशासन की तरफ से किए जा रहे कॉल को अटेंड नहीं कर रहे हैं। इससे अब राजधानी में कोरोना का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है माना जा रहा है कि कुछ लोग प्रशासन से संपर्क ना करके खुद ही अपनी दवाइयां ले रहे हैं कुछ लोगों ने प्राइवेट अस्पतालों का रुख किया है तो कुछ लोग घरों में ही चुपचाप दवाइयां खा रहे हैं यही नहीं संभावना है कि कई लोग संक्रमित होने के बाद भी ध्यान ना देते हुए संक्रमण फैलाने का काम कर रहे हो।

उत्तराखंड में मुख्य सचिव के आदेश के बाद अब पूरी तरह से नई गाइडलाइन फॉर लो की जाएगी राज्य के लिए जारी की गई गाइडलाइन में अब पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। नाइट कर्फ्यू के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकल पाएगा नाइट कर्फ्यू का समय रात को 10:30 से सुबह 5:00 बजे तक का रखा गया है। इससे पहले केवल राजधानी देहरादून नगर निगम के क्षेत्र के लिए ही नाइट कर्फ्यू लगाया गया था लेकिन अब नई गाइडलाइन के अनुसार पूरे प्रदेश में ही नाइट कर्फ्यू रहेगा यानी रात के समय लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते जो भी व्यक्ति घर से बाहर निकलेगा और प्रशासन की नजर में आता है तो उसके खिलाफ आपदा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा सकती है।

*हिलखंड*

*कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आम लोगों के लिए हुए ये आदेश, उत्तराखंड सरकार ने राज्य के लिए गाइडलाइन की जारी -*

 

 

 

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आम लोगों के लिए हुए ये आदेश, उत्तराखंड सरकार ने राज्य के लिए गाइडलाइन की जारी

 

LEAVE A REPLY