उत्तराखंड में भाजपा को बड़ा झटका, नरेंद्र नगर से पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत कांग्रेस में शामिल

पिछले लंबे सुबह से इस बात की आशंका जताई जा रही थी आखिरकार आज वह सच साबित हुई है, नरेंद्र नगर से पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत में आज आखिरकार कांग्रेस ज्वाइन कर ली। ओम गोपाल रावत उत्तराखंड क्रांति दल से नरेंद्र नगर विधानसभा सीट पर विधायक रह चुके हैं। इसके बाद ओम गोपाल रावत ने भाजपा का दामन थाम लिया था लेकिन सुबोध उनियाल के भाजपा में शामिल होने के बाद 2017 में उनका टिकट कट गया था जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ा। उधर निर्दलीय चुनाव लड़ने के बाद भी इसके बाद उन्होंने भाजपा को फिर से ज्वाइन किया लेकिन अब 2022 चुनाव के लिए फिर से उनका टिकट काट दिया गया है और सुबोध उनियाल को टिकट दिया गया है। जिससे नाराज होकर ओम गोपाल रावत ने एक बार फिर पार्टी छोड़ते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

ओम गोपाल रावत के कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब मुकाबला बेहद करीबी हो गया है और अब सुबोध उनियाल और ओम गोपाल रावत के बीच चुनाव कांटे का दिखाई दे रहा है।

 

LEAVE A REPLY