रुड़की में पिरान कलियर स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक का 755 वां सालाना उर्स का आगाज हो गया है…उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स इस बेहद खास मौके के लिए व्यवस्थाओं में जुटते हुए नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां कानून व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है तो वही उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की कोशिश है कि इस बार के उर्स को ऐतिहासिक बनाया जाए.. जिसके लिए बड़े आयोजन की भी तैयारी की जा रही है हालांकि इस पर राजनीति होती हुई भी दिखाई दे रही है.. और कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। क्योंकि यह जगह सूफी कलाम का मरकज है और सूफिज्म का एक केंद्र भी है, लिहाजा वक्फ बोर्ड चाहता है कि इस बड़े आयोजन के जरिए सूफिज्म को बढ़ावा मिले और जो इस क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं उन्हें भी बड़ा मंच मिले।
कलियर में दुनिया भर के जायरीन आते हैं लेकिन यहां साफ सफाई व्यवस्था से लेकर ऐसी कई समस्याएं हैं जिनको लेकर सालों साल से कभी कोई बात नहीं हुई। उधर अक्सर यहां विभिन्न मुद्दों को लेकर राजनीति भी होती रही है और उसका नुकसान इस विश्व प्रसिद्ध दरगाह को हुआ है। हालांकि इस बार माना जा रहा है कि यह बड़ा आयोजन विरोध के बावजूद भी आयोजित होने जा रहा है.. जिसका दूर दूर से आने वाले जायरीन भी आनंद लेंगे।