उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जहां सरकार की तरफ से सख्ती की जा रही है तो दूसरी तरफ राजधानी देहरादून में नाइट कर्फ्यू लगाने का भी आदेश दिया जा चुका है।
उधर बाकी जिलों में भी धीरे-धीरे हालात खराब होते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन्हीं सब स्थितियों को देखते हुए प्रदेश में शादियों को लेकर शासन ने एक विशेष आदेश दिया है। राज्य के मुख्य सचिव ने प्रदेश भर में शादियों के सीजन को देखते हुए विशेष आदेश जारी किया है। इसमें मुख्य सचिव ने आदेश दिए हैं कि प्रदेश में शादियों में 200 लोगों तक को आने की इजाजत दी जाएगी। यानी अब प्रदेश में किसी भी शादी के लिए मेहमानों की संख्या को निश्चित कर दिया गया। राज्य में कंटेनमेंट जॉन के बाहर होने वाली शादियों के लिए मुख्य सचिव ने 200 लोगों को ही इजाजत देने के आदेश जारी किए हैं।
*हिलखंड*
*शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने अधिकारियों की इस मुद्दे पर ली बैठक, शिक्षकों की नियुक्ति पर हुई बात -*
शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने अधिकारियों की इस मुद्दे पर ली बैठक, शिक्षकों की नियुक्ति पर हुई बात