उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अंतिम निर्णय ले लिया गया है, राज्य में बोर्ड परीक्षाओं पर निर्णय लेते हुए अब दसवीं की परीक्षाओं को निरस्त करने का फैसला हुआ है जबकि 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने पर निर्णय लिया गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अपने टि्वटर हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में जिस तरह से सरकार कोरोना संक्रमण के खिलाफ काम कर रही है उसका समर्थन करते हुए शिक्षा विभाग उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की दसवीं की परीक्षाओं को निरस्त कर रहा है जबकि 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले सीबीएसई ओर आईसीएसई भी अपनी परीक्षाओं को निरस्त और स्थगित करने का निर्णय ले चुका है ऐसे में माना जा रहा था कि आगामी कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं को भी निरस्त करने का फैसला लिया सकता है हालांकि अब कैबिनेट की बैठक से पहले ही शिक्षा मंत्री ने इस पर निर्णय लेते हुए इन परीक्षाओं को निरस्त या स्थगित करने पर निर्णय ले लिया है।
*हिलखंड*
*कैबिनेट मंत्री हरक सिंह, गणेश जोशी की मेहनत लायी रंग, उपनल कर्मियों का आंदोलन हुआ समाप्त -*
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह, गणेश जोशी की मेहनत लायी रंग, उपनल कर्मियों का आंदोलन हुआ समाप्त