एक तरफ राज्य में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है तो दूसरी तरफ राजधानी देहरादून में ऐसे कई विद्यालयों की सूचना आ रही है जो कोरोना के मामलों को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। जिलाधिकारी देहरादून ने इन सूचनाओं को बेहद गंभीरता से लिया है और इस मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी को ऐसे विद्यालयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तक के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि राजधानी देहरादून में ही सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं लिहाजा जिला प्रशासन की तरफ से संक्रमण से जुड़े मामलों को बेहद गंभीरता के साथ देखा जा रहा है। इस बीच लगातार ऐसी भी सूचनाएं आई है कि आवासीय सरकारी और अशासकीय विद्यालयों में कोरोना के मामले तो आ रहे हैं लेकिन इनको छुपाया जा रहा है, एक खबर के मुताबिक इसके मद्देनजर मुख्य शिक्षा अधिकारी को आपदा एक्ट के तहत ऐसे विद्यालयों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। जिसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यालयों को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण से जुड़ी जानकारियां स्वास्थ्य विभाग से साझा करने के निर्देश दिए हैं।
*हिलखंड*
*कैबिनेट मंत्री हरक सिंह, गणेश जोशी की मेहनत लायी रंग, उपनल कर्मियों का आंदोलन हुआ समाप्त -*
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह, गणेश जोशी की मेहनत लायी रंग, उपनल कर्मियों का आंदोलन हुआ समाप्त