भाजपा से बिशन सिंह चुफाल ने किए ये सवाल, कहा-मंत्रिमंडल में सतपाल को कैसे मिली जगह

भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने मंत्रिमंडल से बाहर होने पर कुछ ऐसी बातें कहीं जो पार्टी के फैसले पर बड़े सवाल खड़े कर रही है। चुफाल ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि ज्यादा उम्र के कारण पार्टी ने उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर किया है लेकिन यदि ऐसा होता तो सतपाल महाराज को कैसे मंत्रिमंडल में जगह मिल जाती। क्योंकि सतपाल महाराज भी मेरी ही उम्र के हैं, बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि पार्टी में कुछ शुभचिंतक है जो नहीं चाहते थे कि मैं मंत्री बनू,

बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि मैं पार्टी से जवाब मांगा कि आखिरकार मुझे उन्होंने मंत्रिमंडल से बाहर क्यों किया उन्होंने कहा कि मैं मंत्री पद के लिए नहीं दौड़ रहा हूं लेकिन मेरे कार्यकर्ताओं के आंसू कभी मुझे जवाब देना है इसलिए मैं पार्टी से भी इस मामले में जवाब लूंगा।

LEAVE A REPLY