मानसून में बारिश का सितम दिखने लगा है…पहाड़ ही नही मैदानी जिलों में भी लोग भारी बारिश से कराह रहे हैं…राजधानी तक में लोगों के हालात बेहद दयनीय है… घरों में तालाब बने हुए हैं लेकिन न तो सरकार और न ही अधिकारियों की कोई जल्द मदद मिल पा रही है…देहरादून के ऑफिसर्स कॉलोनी की ये तस्वीरें आपको हकीकत बयां कर रही है..लोग दिन रात घरों का पानी बाहर निकालने में लगे हैं..नगर निगम की मदद कई शिकायतों के बाद भी नही मिल पा रही है। प्रशासन का भी कोई त्वरित जवाब नही मिल पा रहा है..कॉलोनी के जागरूक निवासी ज्योति बलोनी ने बताया कि क्षेत्र में हालात बेहद खराब है, लोगों के घरों में पानी भर आया है..लेकिन मदद के नाम पर कोई हाथ नही बढ़ा रहा है। दरअसल यहां पास ही स्थित नाले का पानी भारी बारिश में ओवर फ्लो होकर यहां के घरों में आ घुसता है। वैसे लोग हर बार मानसून में दिक्कतें झेलते हैं और हर बार न तो विधायक और न ही सरकार इनकी सुनते हैं। हालाकिं प्रशासन ऐसे जगहों पर अधिकारियों को भेजकर हालात का जायजा लेने का दावा कर रहा है।