भाजपा विधायक की कर्मचारियों को चेतावनी, वायरल वीडियो में कहते नज़र आये ये बात

अल्मोड़ा के सल्ट विधानसभा से चुनाव जीत कर आने वाले भाजपा विधायक महेश जीना का एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में महेश जीना कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में विधायक महेश जीना कहते दिख रहे हैं कि यदि उनके क्षेत्र में कोई भी कर्मचारी जनता की नहीं सुनता है तो वह कर्मचारी या तो अपना ट्रांसफर करा लें या सस्पेंड होने के लिए तैयार रहें। विधायक महेश जीना कहते हैं ऐसे कर्मचारियों को वह किसी भी कीमत पर अपने क्षेत्र में नहीं रहने देंगे।

जाहिर है कि प्रदेश में भाजपा ने एक बार फिर सरकार बना ली है और अगले 5 साल तक अब प्रदेश में भाजपा की सरकार रहने वाली है लिहाजा विधायक के इस तरह के बयानों से कर्मचारियों को कई बार रूबरू होना पड़ सकता है। हालांकि इस मामले पर अब तक कर्मचारियों की प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन निश्चित तौर पर विधायक के इस तरह के बयान से कर्मचारी जरूर नाराज होंगे।

LEAVE A REPLY