प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल हुए आइसोलेट-बीजेपी दफ्तर बंद

उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल भी आइसोलेट हो गए हैं। दरअसल हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत विधानसभा अध्यक्ष से मिले थे जिसके बाद अब विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने खुद को अपने आवास पर आइसोलेट कर लिया है। आपको बता दें कि बंशीधर भगत के साथ ही उनके बेटे भी संक्रमित पाए गए हैं यही नहीं भाजपा में कई देवता और पार्टी के पदाधिकारी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। राहत की बात यह है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसके बाद अब वे एक बार फिर बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल होना शुरू कर देंगे। मुख्यमंत्री ने एहतियातन खुद को 3 दिनों के लिए आइसोलेट किया था।

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मुख्यालय को भी अब 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है अब अगले दो दिनों तक भाजपा मुख्यालय पर कोई कार्यकर्ता और नेता नहीं जा सकेगा कार्यालय के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया गया है और 2 दिनों तक भाजपा का कार्यालय बंद रहेगा।

LEAVE A REPLY