उत्तराखंड में आज बोर्ड के परीक्षा परिणाम होंगे घोषित, त्रिवेंद्र कैबिनेट की भी है बैठक

उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आज घोषित होने जा रहे हैं… प्रदेश में कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षाओं के परिणामों को आज घोषित किया जाएगा… सुबह करीब 11:00 बजे परीक्षा परिणाम घोषित होगे। आपको बता दें कि प्रदेश में करीब ढाई लाख से ज्यादा छात्र छात्राएं कक्षा 10 और 12वीं में उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल हुए थे… यह सभी छात्र छात्राएं ऑनलाइन अपने परिणामों को देख सकेंगे.. प्रदेश के छात्र www.UBSE.UK.NIC.IN पर इन परिणामों को देख सकते हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार परीक्षा परिणामों को काफी देरी से जारी किया जा रहा है लेकिन संक्रमण के दौरान भी शिक्षकों ने बची हुई परीक्षाओं को पूरा करवाया तो वहीं छात्रों को भी इस दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

उत्तराखंड में आज त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक भी है जो कि सुबह 11:00 बजे सचिवालय में आहूत की जाएगी।। इस बैठक में तमाम बड़े फैसले लिए जा सकते हैं खासतौर पर कर्मचारियों से जुड़े हुए मामलों, श्रम कानूनों में सुधार से जुड़े विषयों पर भी कैबिनेट के फैसले हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY