नेतृत्व परिवर्तन की खबरों को भाजपा ने किया खारिज

उत्तराखंड में कोर ग्रुप की बैठक को लेकर भाजपा ने उन सभी चर्चाओं को विराम दे दिया है, जिसमें यह कहा जा रहा था कि राज्य में नेतृत्व जैसी कोई स्थिति आने वाली है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और सरकार में प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन जैसी कोई भी बात कोर कमेटी की बैठक में नहीं हुई है और राज्य में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होने जा रहा है प्रदेश में सरकार के 4 साल पूरे होने को लेकर कोर कमेटी की बैठक हुई थी जिसमें कार्यक्रमों को आयोजित किए जाने को लेकर आगामी रणनीति तय की गई है ना ही पार्टी में किस तरह कोई गुटबाजी है और ना ही कोई मंत्री या विधायक नाराज है ऐसे में जो भी खबरें मीडिया की तरफ से सामने आ रही है वह सही नहीं है और ऐसी कोई भी चर्चा कोर ग्रुप की बैठक में नहीं हुई है। विजय बहुगुणा ने कहा कि चुनाव नरेंद्र मोदी जी और जेपी नड्डा के चेहरे पर लड़ा जाएगा उन्होंने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन पर बैठक में कोई चिंतन नहीं हुआ है और भाजपा बिल्कुल सही रास्ते पर चल रही है।

 

*हिलखंड*

*हरीश रावत ने भाजपा कोर ग्रुप की बैठक पर लिखी बड़ी बात -*

 

 

हरीश रावत ने भाजपा कोर ग्रुप की बैठक पर लिखी बड़ी बात

 

LEAVE A REPLY