हरिद्वार में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला बेहद कड़ा दिखाई दे रहा है, इस सीट पर पहली बार मदन कौशिक कुछ कमजोर पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं तो कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। लेकिन आज खबर चुनावी सरगर्मियां को लेकर नहीं बल्कि भाजपा के नेता के फ्लैटों में शराब का जखीरा मिलने को लेकर है दरअसल एक दिन पहले ही खबर आई की हरिद्वार के कनखल मंडल उपाध्यक्ष दिनेश कालरा के फ्लैटों में शराब का जखीरा मिला है, बड़ी बात यह है कि कांग्रेसियों ने खुद इस मामले पर पूरा खुलासा किया और उसके बाद इस तरह हरिद्वार में शराब का जखीरा मिलने पर जमकर हंगामा भी किया। लेकिन सवाल यह उठ रहे हैं कि भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष के फ्लैटों पर इस तरह शराब का जखीरा मिलने के बाद भाजपा ने अब तक ऐसे नेता पर कार्यवाही क्यों नहीं की है।
उधर हरिद्वार में कांग्रेसी आरोप लगा रहे हैं कि राम का नाम लेने वाली इस पार्टी के नेता हरिद्वार में भी ऐसा गलत काम कर रहे हैं , यही नही कांग्रेसी तो इसका उपयोग चुनाव के लिए किए जाने की भी बात कह रहे हैं। उधर पुलिस इस मामले में अपने स्तर से जांच में जुट गई है और शराब किसकी है और कैसे यहां तक पहुंची इस सभी तथ्य के लिए जांच की जा रही है। उधर भाजपा भी कांग्रेस की तरफ से लगाए जा रहे हैं तमाम आरोपों को बेबुनियाद बता रही है। जो भी हो लेकिन हरिद्वार में इस तरह शराब का जखीरा मिलना अपने आप में आपत्तिजनक और शर्मसार कर देने वाला भी है।