श्रीरामजी की मूछों वाली मूर्ति, अयोध्या में श्रीरामभूमि पूजन से पहले नई बहस

अयोध्या… श्रीराम जन्मभूमि पर विशाल मंदिर के निर्माण को लेकर भूमिपूजन और शिलान्यास से ठीक 24 घंटे पहले एक नई बहस शुरू हो गई है… यह बहस श्री रामचंद्र जी की मूछों वाली मूर्ति को लेकर है.. दरअसल महाराष्ट्र के हिंदूवादी नेता संभाजी ने श्री राम मंदिर में राम जी की मूंछों वाली मूर्ति लगाने की बात कही है.. हिंदू नेता के इस मान के बाद अब यह बहस तेज हो गई है कि श्री राम के स्वरूप में मूछें का भी क्या कहीं जिक्र है.. वैसे अब तक हम देखते आए हैं कि श्री राम की मूर्ति बिना मूछों की ही होती है..
वेदों के अनुसार भगवान श्रीराम त्रेता युग में धरती पर पैदा हुए थे.. और यह माना जाता है कि त्रेता युग में सनातन धर्म के अनुसार मूंछ और दाढ़ी रखना अनिवार्य था.. हालांकि वेदों में राजाराम कि मुझे थी या नहीं इसको लेकर कोई भी जिक्र नहीं है। गौर करने वाली बात यह है कि भगवान विष्णु के जितने भी अवतारों बताये गए हैं उनमें किसी भी अवतार में उनकी मूछे या दाढ़ी नहीं दिखाई गई है। संभाजी के राम चंद्र की मूछों वाली मूर्ति अयोध्या राम मंदिर में स्थापित करने की मांग के बाद इस पर चर्चा तेज है और शास्त्रों को जानने वाले भी इसको लेकर अपनी अपनी राय रख रहे हैं।।

LEAVE A REPLY