आगामी विधानसभा चुनाव 2022 सीएम त्रिवेंद्र सिंह के नेतृत्व में लड़ेगी भाजपा

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मात्र 1 साल का समय रह गया है ऐसे में भाजपा राज्य में पार्टी को मजबूत करने के लिए तमाम कार्यक्रमों को भी तय कर रही है। हालांकि इस बीच राज्य में राजनीतिक हलचल तेज होने के बाद कई तरह की चर्चाओं को बल मिला था लेकिन अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने यह साफ कर दिया है कि उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ही चेहरे पर भाजपा लड़ने जा रही है। बंशीधर भगत ने कहा कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन जैसी कोई भी बात नहीं है और ना ही सरकार पर किसी तरह का कोई संकट है। भाजपा आगामी 12 मार्च को चिंतन बैठक करेगी और इसके बाद कार्यसमिति की बैठक भी 13 तारीख से होनी है ऐसे में 18 मार्च को सरकार के 4 साल पूरे होने को लेकर भी संगठन काम में जुटा हुआ है इन सभी कार्यक्रमों के लिए फ़िलहाल संगठन तैयारी कर रहा है और सरकार भी इस में लगी हुई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली गए हैं पार्टी हाईकमान से हाई कमान से मुलाकात भी करेंगे लेकिन राज्य में नेतृत्व परिवर्तन जैसे किसी भी कदम को नहीं उठाया जा रहा है।

*हिलखंड*

*अचानक दिल्ली के लिए रवाना हुए सीएम त्रिवेंद्र, सियासी हालातों पर हाईकमान से करेंगे बात -*

 

 

अचानक दिल्ली के लिए रवाना हुए सीएम त्रिवेंद्र, सियासी हालातों पर हाईकमान से करेंगे बात

 

LEAVE A REPLY