सरकारी स्कूलों के 70 से 80 शिक्षक हुए कोरोना पॉजिटिव, चार विकासखंड के स्कूलों को बंद करने के आदेश

उत्तराखंड में 2 नवंबर से स्कूल खुलने के आदेश के बाद स्कूलों को खोल तो दिया गया, लेकिन सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को लेकर जो खबर आई है वह बेहद डराने वाली है। दरअसल पौड़ी जिले में 70 से 80 शिक्षक और शिक्षिकाओं के कोरोना पॉजीटिव होने की संभावना जताई गई है। मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल की तरफ से खंड शिक्षा अधिकारी को लिखे गए पत्र में इस बात का खुलासा हुआ है। पौड़ी जिले के चार विकास खंड में इतनी बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाओ के कोरोना पॉजिटिव होने से अब छात्रों पर भी इसका खतरा बढ़ गया है। ऐसे में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने पौड़ी जिले के चार विकासखंड में सभी स्कूलों को 5 दिनों तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसमें पौड़ी, कोट खिरसू और पाबौ के अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया गया है।

उधर इससे अब बाकी जनपदों में भी स्कूलों को खोले जाने के बाद कोरोना को लेकर बड़े खतरे की आशंका व्यक्त की जा रही है।

 

 

 

आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में हुआ बदलाव, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को हटाया गया

 

LEAVE A REPLY