निजी अस्पताल खुद फैला रहे ब्लैक-व्हाइट फंगस-बाबा रामदेव

बाबा रामदेव के बयानों से एलोपैथी और आयुर्वेद को लेकर विवाद बढ़ता चला गया है, अभी बाबा रामदेव का एलोपैथिक चिकित्सकों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने का बयान ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब उन्होंने निजी अस्पतालों पर ऐसे गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके चलते इस विवाद का बढ़ना तय है। बाबा रामदेव ने एक बार फिर इस मामले पर बयान देते हुए कहा है कि देश में निजी अस्पताल लोगों की इम्युनिटी को कमजोर कर रहे हैं और इसीलिए ब्लैक फंगस और व्हाइट फंगस फैल रहा है। यही नहीं बाबा रामदेव ने कहा कि सर्जरी साइंस नहीं है बल्कि एक स्किल है। बाबा रामदेव कहते हैं कि निजी अस्पताल के चिकित्सक मरीजों को कभी इंजेक्शन तो कभी स्टोराइड दे रहे हैं। जिससे मरीजों की इम्युनिटी कम हो रही है। और मरीज ब्लैक फंगस से मर रहे हैं। बाबा रामदेव कहते हैं कि जो दवाई चिकित्सक कोरोना के मरीजों को दे रहे हैं क्या उस पर क्लीनिकल रिचार्ज किया गया था और यदि नहीं तो फिर क्यों मरीजों को इंजेक्शन और यह दवाइयां दी जा रही है।

*हिलखंड*

*रविवार को उत्तराखंड में कोरोना के ये रहे आंकड़े, आंकड़ों में आई और भी ज्यादा कमी -*

 

रविवार को उत्तराखंड में कोरोना के ये रहे आंकड़े, आंकड़ों में आई और भी ज्यादा कमी

LEAVE A REPLY