पहाड़ों में मौसम के बदलाव के साथ जिस तरह से पाला पढ़ रहा है उससे पहाड़ी क्षेत्रों में गाड़ियों को लेकर दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री धन सह रावत की गाड़ी भी कल इसी कारण पाले में फिसल कर पलट गई थी, ऐसी ही घटना कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल के साथ भी हुई है दरअसल देर रात डीडीहाट से पिथौरागढ़ जाते समय पाले के कारण मंत्री बिशन सिंह चुफाल के स्कॉट की कार फिसल कर पलट गई। हालांकि इस गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए और गनीमत रही कि यह गाड़ी फिसल कर सड़क पर ही एक लोहे के गाटर से टकरा गई नहीं तो यह हादसा बड़ा हो सकता था क्योंकि गाड़ी फिसल कर खाई में भी गिर सकती थी। इससे पहले भी कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल की गाड़ी के साथ हादसा हो चुका है इसमें कैबिनेट मंत्री चुफाल बाल-बाल बचे थे। मंत्री और स्टाफ के सकुशल होने के बाद क्षेत्र के लोगों ने भी राहत की सांस ली है।