सहकारिता नियुक्ति घपले पर मंत्री धनसिंह की घेरेबंदी, गणेश गोदियाल करेंगे हल्ला बोल

कैबिनेट मंत्री धन सह रावत के विभाग सहकारिता में यूं तो ऐसे कई गड़बड़ी के मामले हैं जो उजागर होते रहे हैं, लेकिन इस बार कॉपरेटिव बैंक में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति को लेकर मामला काफी ज्यादा गर्म हो गया है। स्थिति यह है कि इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं और कुछ कर्मचारियों पर कार्यवाही भी हो गई है। खास बात यह है कि इस पूरे प्रकरण में बड़े ही धन सिंह रावत जांच कराने के लिए खुद आगे आए हो, लेकिन यह विभाग धन सिंह के पास होने और उन्हीं के कार्यकाल में इस गड़बड़ी की शिकायत आने के चलते वह खुद भी सवालों के घेरे में हैं। बहरहाल अब इस पूरे कथित घपले पर सरकार की जमकर किरकिरी हो चुकी है और नई सरकार के लिए इससे परेशानियां भी बढ़ने लगी है।

इन सब से हटकर बड़ी बात यह है कि अब इस मामले पर कांग्रेस ने भी हल्ला बोल दिया है, खुद पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मामले को उठाने का फैसला कर दिया है और इसके लिए वह सोमवार को सचिवालय में धरना भी देने वाले हैं। साफ है कि विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंदी धन सिंह रावत को गणेश गोदियाल घेरना चाहते हैं और अब यह मामला राजनीतिक होने जा रहा है, लिहाजा सरकार भी अब इस मामले को ज्यादा बढ़ाना नहीं चाहती।

LEAVE A REPLY