अब सरकार पर कोरोना का साया, एक और मंत्री की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

उत्तराखंड सरकार पर अब कोरोना का साया गहराने लगा है, रविवार को सरकार के एक और मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। आपको बता दें कि इससे पहले पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उसकी पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव हो चुके है… उधर अब सरकार में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, दरअसल मदन कौशिक कि इससे पहले रैपिड टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन अब एंटीजन टेस्ट में मदन कौशिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।। इसके बाद मदन कौशिक को ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है। यही नहीं स्वास्थ्य विभाग कैबिनेट मंत्री के संपर्क में आने वाले लोगों को भी चिन्हित कर रहा है।

सरकार में ही कृषि मंत्री सुबोध उनियाल और उनका पूरा स्टाफ होम आइसोलेशन में चला गया है। दरअसल कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के बेटे और भतीजी में कोरोना के लक्षण मिले थे, जिसके बाद अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, ऐसे में कैबिनेट मंत्री समेत पूरा स्टाफ आइसोलेट हो गया है।

 

बड़ी खबर-भाजपा विधायक महेश नेगी पर 376, 506 के तहत मुकदमा दर्ज-जानिए क्यों मुश्किल में आये विधायक

LEAVE A REPLY