उत्तराखंड भाजपा में जिला प्रभारियों के तौर पर 14 नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। इसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आदेश जारी कर दिए हैं। उत्तरकाशी जिले का प्रभारी नीरू देवी को बनाया गया है, चमोली में प्रभारी का दायित्व विजय कपरवाण को दिया गया है। रुद्रप्रयाग जिले में शैलेंद्र बिष्ट को प्रभारी बनाया गया है। टिहरी जिले में अनिल गोयल और मधु भट्ट को जिम्मेदारी दी गई है इन्हें प्रभारी बनाया गया है। देहरादून का प्रभारी मयंक गुप्ता को बनाया गया है। महानगर में आशीष गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई है। हरिद्वार जिले में खिलेंद्र चौधरी को प्रभारी बनाया गया। पौड़ी जिले में ज्योति प्रसाद गैरोला और आदित्य चौहान को जिम्मेदारी दी गई है। पिथौरागढ़ में कैलाश शर्मा और गणेश को जिम्मेदारी दी गई। अल्मोड़ा में सुरेश जोशी को प्रभारी बनाया गया, बागेश्वर में बलबीर घुनियाल को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। चंपावत जिले में दीपक मेहरा, नैनीताल में पुष्कर काला और उधम सिंह नगर में राजेंद्र बिष्ट को जिला प्रभारी बनाया गया है।
*हिलखंड*
*आशा वर्कर्स को प्रोत्साहन राशि देने से जुड़ा आदेश जारी -*