उत्तराखंड में नर्सिंग भर्ती को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में अब नर्सिंग भर्ती को वर्ष वार किए जाने का फैसला ले लिया है। आपको बता दें कि लंबे समय से नर्सिंग भर्ती में वर्तमान नियुक्ति की मांग की जा रही है जिस पर अब उत्तराखंड कैबिनेट ने अंतिम निर्णय ले लिया है। दरअसल प्रदेश में नर्सिंग की भर्ती के लिए कवायद की जा रही है और करीब 3 बार नर्सिंग भर्ती को स्थगित भी किया जा चुका है। नर्सिंग भर्ती पर नर्सिंग करने वाले युवाओं का दौरा मत है जहां एक तरफ सीनियर नर्सिंग कर्मी वर्ष वार नियुक्ति किए जाने की मांग कर रहे थे तो वहीं जूनियर नर्सिंग कर्मी इसके विरोध में दिखाई दे रहे थे। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी वर्तमान नियुक्ति किए जाने की बात कह चुके थे और अब कैबिनेट ने आखिरकार इस पर अंतिम मुहर लगाते हुए फैसला ले लिया है।