उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई राज्य में 353 नए मामले आए हैं। प्रदेश में बुधवार को कुल 6 लोगों की मौत भी हुई है, रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 398 एक्टिव केस भी कम होकर 3572 हो गई है। प्रदेश में रिकवरी परसेंटेज 95.16 हो गया।
राज्य में 353 मरीज पिछले 24 घंटों में मिले हैं सभी जिलों में आक्रोश और से कम है सबसे ज्यादा मामले हरिद्वार जिले से आए हैं यहां पर कुल 94 नए संक्रमित मरीज मिले हैं दूसरे नंबर पर देहरादून जिला है जहां पर 75 नए मरीज मिले।
*हिलखंड*
*पुलिस विभाग में बंपर तबादले, पुलिस कर्मियों को किया गया इधर से उधर -*
पुलिस विभाग में बंपर तबादले, पुलिस कर्मियों को किया गया इधर से उधर