उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले, आज सबसे कम मामले

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के रविवार को केवल 5 नए मामले आए जबकि 9 मरीज एक होकर अस्पतालों से घर गए। राज्य में किसी भी कोरोना के मरीज की मौत नहीं हुई है। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 151 हो गई है।

प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 158 है जिसमें 107 मरीज देहरादून में है और 14 मरीज नैनीताल में बाकी तीन जिलों में अब कोरोना की तरह से खत्म हो गया है। और इन जिलों में एक भी मरीज नहीं है। वे जिले उधम सिंह नगर टिहरी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग है।

 

LEAVE A REPLY