उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में स्थिरता बनी हुई है पिछले 1 हफ्ते से करीब 250 से 300 के बीच मामले आ रहे हैं। अच्छी बात यह है कि गुरुवार को मौत के आंकड़ों में कुछ कमी आई और राज्य में 7 कोरोना के मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.47% है उधर रिकवरी करने वाले मरीजों की संख्या 345 है। अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 3471 हो गयी है।
प्रदेश में 264 नए मामलों में सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 55 मरीज संक्रमित हुए हैं। जहां तक मरने वालों का सवाल है तो प्रदेश में 7011 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है जिसमें 3464 अकेले देहरादून में हैं।
*हिलखंड*
*कर्मकार कल्याण बोर्ड के कार्यालय पहुंची पुलिस, दी गयी तहरीर-जानिए हंगामे का पूरा मामला -*
कर्मकार कल्याण बोर्ड के कार्यालय पहुंची पुलिस, दी गयी तहरीर-जानिए हंगामे का पूरा मामला