केन्द्रीय गाइडलाइन नही मानेगी त्रिवेंद्र सरकार, उत्तराखंड के लिहाज से जारी होंगे आदेश-सीएम

कोविड-19 को लेकर केंद्र सरकार द्वारा राज्यों में आवाजाही पर बनाये गए नियमों को त्रिवेंद्र सरकार नही मानेगी,  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में मौजूदा हालातों के आधार पर ही नियमों को तय करने की बात कही है.. दरअसल हाल ही में केंद्रीय गृह सचिव ने विभिन्न राज्यों को पत्र लिखकर केंद्र द्वारा बनाये गए नियमों को फॉलो करने के लिए कहा था लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उस पत्र को दरकिनार करते हुए प्रदेश की स्थितियों के लिहाज से ही आदेश जारी करने की बात कही है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि केंद्रीय गृह सचिव के पत्र का अभी अध्ययन किया जाएगा उसके बाद प्रदेश की स्थितियों के लिहाज से ही इस पर निर्णय होगा। आपको बता दें कि केंद्र की तरफ से एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की कोई रोक टोक न होने और इसी ई-पास की जरूरत नही होने की बात कही गयी है, लेकिन इस पत्र से हटकर सीएम त्रिवेंद्र ने राज्य में मौजूदा हालातों के आधार पर निर्णय लेने की बात कही। ऐसे में एक बार फिर नियमों को लेकर लोगों में संशय की स्थिति पैदा हो गयी है।

उत्तराखंड में 7 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में हुआ बदलाव- आईएएस अधिकारियों के तबादले

 

LEAVE A REPLY