एडीजी स्तर के 4 अधिकारियों की बदली जिम्मेदारी, ये हुआ बदलाव

उत्तराखंड में सीनियर आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बड़ा बदलाव किया गया है। जानकार कहते हैं कि काफी समय से इस बदलाव को लेकर कसरत की जा रही थी और किसी अधिकारी को क्या जिम्मेदारी दी जाए इस पर भी चिंतन किया जा रहा था। उधर विजिलेंस के निदेशक के रूप में सीनियर आईपीएस अधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा को हटाए जाने को लेकर भी काफी लंबे समय से चर्चा चल रही थी। आखिरकार शासन स्तर पर इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए और अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी बदलाव के साथ दे दी गई है।

 

 

जारी की गई सूची में अभिनव कुमार को अहम जिम्मेदारी देते हुए उन्हें इंटेलिजेंस और सुरक्षा की जिम्मेदारी दे दी गई है। दूसरी तरफ अमित कुमार सिंह जो अब तक निदेशक विजिलेंस के रूप में कम कर रहे थे उनसे यह जिम्मेदारी वापस लेते हुए अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन जो पहले से ही बेहद अहम जिम्मेदारी देख रहे थे उन्हें एक बार फिर बदलाव करते हुए फिर से अहम जिम्मेदारी सौंप गई है मुरुगेशन अब तक कानून व्यवस्था देख रहे थे और अब उन्हें निदेशक विजिलेंस बनाया गया है।

सूची में अगला नाम एपी अंशुमान का है जो अब तक इंटेलिजेंस एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी देख रहे थे और अब उन्हें बेहद जिम्मेदारी देते हुए अपराध एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी मिली है।