मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस पर की यह घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून के पुलिस लाइन से मुख्य स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान कई घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए मुफ्त टेबलेट देने की घोषणा की है। दरअसल राज्य सरकार ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देना चाहती है और कोविड-19 के समय ऑनलाइन पढ़ाई के महत्व को देखते हुए बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को मुफ्त टेबलेट देने जा रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें पौष्टिक आहार देने की दिशा में भी सरकार काम कर रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भू कानून और देवस्थानम बोर्ड पर भी मंच से अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि वो कानून को लेकर पहाड़ों में एक सर्वेक्षण कराने का फैसला लिया गया है उधर देवस्थानम बोर्ड के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोहर कांत ध्यानी से बात की गई है जो कि हक हकूक धारी और पुजारियों से बात करने के बाद एक रिपोर्ट तैयार करेंगे जिसे वे सरकार को सौंपेंगे।

मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा और नरेंद्र सिंह नेगी को सम्मान देने को लेकर अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा की याद में उत्तराखंड सरकार जल्द ही प्रकृति संरक्षण सम्मान की शुरुआत करने जा रही है जबकि नरेंद्र सिंह नेगी को पद्मश्री से सम्मानित करने के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया जाएगा।

*हिलखंड*

*टिहरी-नैनीताल और अल्मोड़ा कोरोना मुक्त होने की तरफ, आज ये रहा हेल्थ बुलेटिन -*

 

 

टिहरी- नैनीताल और अल्मोड़ा कोरोना मुक्त होने की तरफ, आज ये रहा हेल्थ बुलेटिन

 

LEAVE A REPLY