रविवार को देर रात तक पुलिसकर्मियों के परिजनों ने ज्ञापन देने को लेकर धरना जारी रखा, पुलिसकर्मियों के परिजनों की मांग मुख्यमंत्री या डीजीपी से मिलकर उन्हें अपनी बात रखने की थी, पुलिसकर्मियों के परिजनों ने बताया कि खुद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार धरना स्थल पर आए और उनसे ज्ञापन लिया जिसके बाद उन्होंने धरना समाप्त किया।
पुलिस कर्मियों की मांग 4600 ग्रेड पे की है, जिसे पूरा करवाने के लिए अब पुलिस कर्मियों के परिजन सड़कों पर आ गए हैं, पुलिसकर्मियों के परिजनों ने दावा किया है कि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने परिजनों को यह आश्वासन दिया है कि आचार संहिता से पहले उनके ग्रेड पे की मांग को पूरा कर दिया जाएगा। जबकि 2800 ग्रेड पे की व्यवस्था अब नई भर्ती पर लागू होगी।