मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलनकारी शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज सुबह कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे जहां उन्होंने राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य आंदोलनकारियों की मांगों को लेकर गंभीरता जाहिर करते हुए दिखाई दिए, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के निर्माण के लिए राज्य आंदोलनकारियों ने संघर्ष किया है और इसीलिए आज एक अलग राज्य के रूप में उत्तराखंड स्थापित है, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों को लेकर बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही प्रदेश के विकास में भी तेजी आये, इसके लिए भी हर संभव कोशिश की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विकास को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है। राज्य आन्दोलनकारियों के आश्रितों  को भी राज्य आन्दोलनकारी की मृत्यु के पश्चात 3100 रूपये प्रतिमाह पेंशन प्रदान करने का शासनादेश किया गया है एवं 31 दिसंबर 2021 तक छूटे राज्य आन्दोलनकारियों का चिन्हीकरण कार्य जारी रहेगा।
इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी शहीद उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY