उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार को गिराने की हुई कोशिश, सीएम त्रिवेंद्र बोले-मिल रही हैं धमकियां

उत्तराखंड में यूं तो सत्ता पाने को राजनीतिक उठापटक और षड्यंत्र राज्य स्थापना के बाद से होते रहे हैं लेकिन पूर्ण बहुमत वाली त्रिवेंद्र सरकार को भी कोई गिराने की कोशिश कर सकता है यह शायद किसी ने नहीं सोचा होगा… जी हां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए साफ किया है कि न केवल पिछले 3 सालों से उनकी सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही थी बल्कि माफियाओं और भ्रष्टाचारियों की तरफ से धमकियां भी दी जा रही है। उत्तराखंड के लिए यह बेहद गंभीर इसलिए भी है क्योंकि प्रदेश में इस बार जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार दी है इसके बावजूद भी यदि सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है तो यह अपने आप में बेहद चिंता का विषय है। बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी इस बात की जानकारी है कि कैसे उनकी सरकार को गिराने के लिए साजिशें रची जा रही है और धमकिया तक दी जा रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का इशारा किस तरफ है यह तो वही बता सकते हैं लेकिन एक प्रदेश के मुख्यमंत्री की तरफ से यदि ऐसा बयान दिया जाए तो वाकई यह बेहद गंभीर है।

 

 

उत्तराखंड के इस जिले में नही है जिलाधिकारी-विधायक ने सीएम को लिखा खत

 

LEAVE A REPLY