उत्तराखंड में ट्रैफिक पुलिस को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले कुछ समय से लगातार दिशा निर्देश दे रहे हैं, पहले मुख्यमंत्री पुलिस महानिदेशक को ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और लोगों को बेवजह परेशान ना करने की बात कह चुके हैं तो अब वाहन चालको को लेकर भी मुख्यमंत्री कुछ इसी तरह की बात कही है। मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जहां प्रदेश में कानून व्यवस्था समेत विभिन्न विषयों पर बात की, वहीं मुख्यमंत्री ने एक बार फिर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा बेवजह लोगों को परेशान नहीं किए जाने की बात कही, मुख्यमंत्री ने कहा कि वाहन चालकों को पुलिस द्वारा बिना किसी कारण परेशान नहीं किया जाना चाहिए इस दिशा में उन्होंने फौरन जिले के अधिकारियों को दिशा निर्देशित किए जाने की भी बात कही है। हालांकि सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार मुख्यमंत्री को बार-बार पुलिस महानिदेशक को इस तरह के दिशानिर्देश क्यों देने पड़ रहे हैं, और क्या मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास पुलिस द्वारा बेवजह परेशान किए जाने की शिकायतें मिल रही है।
*हिलखंड*
*मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा नानकसर में लिया गुरु का आशीर्वाद -*