उत्तराखंड में पुलिस कांस्टेबल्स के ग्रेड पे को लेकर चले आ रहे विवाद पर कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने खुलकर उतरते हुए पुलिसकर्मियों को लेकर लिए गए इस निर्णय को गलत करार दे दिया है। आपको बता दें कि पुलिसकर्मियों के 4600 ग्रेड पे को वेतन विसंगति मानते हुए 2800 किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस नई व्यवस्था को लेकर कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने दो टूक नाराजगी जाहिर करते हुए कैबिनेट में इस पर अपनी बात रखने के लिए कहा है। कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल की मानें तो पुलिस कर्मी आज हर तरह की ड्यूटी कर रहे हैं इसके बावजूद उनके ग्रेड पर में कमी किया जाना न्यायोचित नही है और इस मामले को वह कैबिनेट की बैठक के दौरान उठाएंगे। ताकि पुलिसकर्मियों को सही ग्रेड पे मिल सके।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में 24 घंटों में ही 10 हजार के पास पहुंचे कोरोना के मामले, 137 मरीज़ों की भी हुई मौत -*
उत्तराखंड में 24 घंटों में ही 10 हजार के पास पहुंचे कोरोना के मामले, 137 मरीज़ों की भी हुई मौत