उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक तरफ जहां तमाम राजनेता कोरोना की चपेट में आ रहे हैं तो वहीं अब भाजपा के दिग्गज नेता और उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने ट्वीट कर सभी को यह जानकारी दी है, अनिल बलूनी ने लिखा है कि मेरी करो ना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उत्तराखंड में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं लिहाजा सभी अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। इससे पहले प्रदेश में कई मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री तक भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं साथ ही कई अधिकारी भी कोरोना से पीड़ित है।
*हिलखंड*
*नाइट कर्फ्यू में पुलिस से टोकन लेना न भूलें, यात्रियों के लिए उत्तराखंड में है ये व्यवस्था -*
नाइट कर्फ्यू में पुलिस से टोकन लेना न भूलें, यात्रियों के लिए उत्तराखंड में है ये व्यवस्था