मुख्यसचिव ने स्वतंत्रता दिवस पर अधिकारियों को पढ़ाया पाठ, फेसबुक पर नही काम मे देशभक्ति दिखाएं

मुख्य सचिव डॉ एस.एस.संधु ने सचिवालय में उच्चस्थ अधीनस्थ कार्मिकों और अन्य नागरिकों की उपस्थिति में ध्वजारोहण करते हुए सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुख्य सचिव ने शासन के अधिकारियों को ऐसा पाठ पढ़ाया जो वाकई चिंतन करने वाला था। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दो टूक संदेश देते हुए कहा कि देश भक्ति को आजकल लोग सोशल मीडिया के जरिए तो खूब जाहिर करतेे हैं। लेकिन व्यवहारिक जीवन में इसके अनुरूप काम करते हुए नहींंं दिखाई देते। उन्होंने कहा कि सचिवालय शीर्ष कार्यालय होता है जहाँ देश-प्रदेश की नीतियां बनती है यहाँ पर भी फाइल को डील करते समय दो तरह के विकल्प होते है पहला आसान विकल्प- रूकावट डालने वाला। एक व्यक्ति ने फाइल में यदि नीचे से टिप्पणी लिख दी और ऊपर के सब उसी अनुसार चलते गये कि ये काम नहीं हो सकता। इस कार्यप्रणाली से फाइलों का बोझ तो कम होता जरूर दिखता है लेकिन नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने वाला मकसद तो अधूरा रह जाता है। एक दूसरा विकल्प भी होता है कठिन विकल्प! जिसमें फाइल को डील करते समय थोड़ा चिन्तन मनन की जरूरत होती हैं। इसमें इस भावना से काम किया जाता है कि यदि प्रस्ताव अच्छा है तो यदि नियम भी आड़े आ रहे है। तो नियमों को परिवर्तित भी किया जा सकता है।

*हिलखंड*

*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस पर की यह घोषणा -*

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस पर की यह घोषणा

LEAVE A REPLY