कोरोना संक्रमण के सोमवार को 3 नए मामले आए हैं, जबकि छह कोरोना के मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। प्रदेश में एक कोरोना के मरीज की मौत भी हुई है और अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 137 हो गई है, सैंपल पॉजिटिविटी रेट आज 0.03% रहा।
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा देहरादून में है यहां 101 मरीज मौजूद है दूसरे नंबर पर नैनीताल में 8 मरीज और पिथौरागढ़ में 7 मरीज मौजूद है 3 जिले अब भी लगातार 3 जिले कोरोना मुक्त बने हुए हैं। इसमें टिहरी गढ़वाल रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिला शामिल है।